भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस की एसटीएफ ने अनुगूल पुलिस की मदद से तीन लोगों को गांजा रखने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन्होंने आरोपियों के कब्जे से 161 किलो गांजा और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद कर जब्त किया है।
एसटीएफ के अनुसार, खुफिया इनपुट पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ और अनुगूल पुलिस की एक संयुक्त टीम ने रविवार रात अनुगूल जिले में आठमलिक थाना अंतर्गत चंद्रपुर गांव में छापा मारा और सरमित उर्मा, रोहित बेहरा और सुनील दीप को गिरफ्तार किया।
आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए आठमालिक थाने में एसटीएफ की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
