-
गुप्त जगह पर ले जाकर कर रही है पूछताछ
भुवनेश्वर। बालेश्वर जिले के बाहनगा में हुए रेल हादसे की जांच को बढ़ाते हुए सीबीआई ने कथित तौर पर सोमवार को भारतीय रेलवे के तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक स्टेशन मास्टर, एक तकनीशियन और भारतीय रेलवे के एक अन्य कर्मचारी को हिरासत में लिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों को कथित तौर पर एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
हालांकि, मामले की जांच की संवेदनशीलता को देखते हुए सीबीआई पूछताछ और तीनों कर्मचारियों को हिरासत में लेने के मामले में चुप्पी साधे हुए है।
मामले की जांच अपने हाथ में लेने के बाद सीबीआई अधिकारी उन परिस्थितियों का पता लगाने के लिए गहराई से जांच कर रहे हैं, जिसके कारण यह दुखद हादसा हुआ। संभावित साजिश और तकनीकी खराबी जैसे कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं।
इससे पहले, सीबीआई ने कुछ रेलवे कर्मचारियों के मोबाइल फोन को उनके कॉल रिकॉर्ड, व्हाट्सएप संदेशों और सोशल मीडिया के उपयोग की जांच के लिए जब्त कर लिया था। इसके अलावा, सीबीआई ने जांच के तहत लोको पायलटों से भी पूछताछ की।
फोरेंसिक और तकनीकी टीमों की मदद से सीबीआई ने पहले भी दुर्घटना स्थल का दौरा किया था और गहन जांच की थी।
गौरतलब है कि बालेश्वर के बाहनगा बाजार स्टेशन पर दो जून को शाम को बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस, जिसमें 2,500 से अधिक यात्री सवार थे, और लौह अयस्क से लदी एक मालगाड़ी ट्रेन दुर्घटना की शिकार हो गई। इसमें 288 लोग मारे गए थे।