-
मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल
ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के पात्रापुर प्रखंड में दो अलग-अलग घटनाओं में बिजली गिरने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। मरने वालों में एक नाबालिग लड़का भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार पात्रापुर प्रखंड के मंदराडा गांव के हरि गौड़ा व केदार गौड़ा अपनी बकरियां चराने गए थे। इसी दौरान जोर से बिजली चमकने लगी और हरि तथा केदार ने एक पेड़ के नीचे खड़े गए। तभी अचानक वज्रपात हुआ और हरि की मौत हो गई, जबकि केदार गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसी तरह, पात्रापुर प्रखंड के मदुकाबाद गांव के नाबालिग लड़के रूपा सबर की मौत हो गई। घटना के समय दो अन्य के साथ वह पेड़ से आम तोड़ रहा था। इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पतरापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
