-
गहन अभियान के बाद आग पर काबू पाया गया
कटक। जिले के आठगढ़ में राधाकिशोरपुर स्टेशन के पास शनिवार देर रात कोयले से लदी एक और मालगाड़ी के डिब्बे में आग लग गई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आज तड़के करीब 3 बजे धुएं निकलता हुआ देखने को मिला। कोयले से लदी मालगाड़ी तालचेर से खुर्दा जा रही थी। मालगाड़ी कल रात 8 बजे राधाकिशोरपुर स्टेशन पर आई थी। आग लगने के पीछे का सही कारण स्पष्ट नहीं है। इस बीच घटना की जानकारी पाते ही ओडिशा अग्निशमन विभाग के कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची। हालांकि तकनीकी कारणों से आग बुझाने के अभियान में एक घंटे की देरी हुई। ओवरहेड बिजली आपूर्ति में कटौती के लिए कोई मंजूरी नहीं दी गई थी। बाद में ओडिशा अग्निशमन विभाग के कर्मियों की एक टीम ने गहन अभियान के बाद आग पर काबू पाया।
इससे पहले 10 जून को बालेश्वर के रूपसा स्टेशन पर खड़ी कोयले से लदी एक मालगाड़ी के डिब्बे में भी आग लग गई थी। ट्रेन शुक्रवार रात से ही प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी।
हालांकि, जैसे ही दिन निकला कुछ लोगों ने देखा कि एक डिब्बे से धुआं निकल रहा है। इससे पहले शुक्रवार की रात बालूगांव रेलवे स्टेशन पर कोयले से लदी एक मालगाड़ी में भी इसी तरह आग लग गई थी।