-
दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू, कोई हताहत नहीं
बालेश्वर। रूपसा रेलवे स्टेशन पर कोयला लेकर जा रही एक मालगाड़ी में आग लग गई। हालांकि शुक्रवार रात को स्टेशन कर्मियों ने एक डिब्बे से धुआं निकलते देखा और अधिकारियों को इसकी सूचना दी। उन्होंने पानी का छिड़काव कर आग पर काबू भी पाया। इसके बाद आज शनिवार की सुबह धुआं तेज हो गया, जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। यह घटना दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के तहत हुई है। बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल से बालेश्वर जाने वाली मालगाड़ी दो खराब वैगनों की मरम्मत के लिए रूपसा स्टेशन पर रुकी थी। ट्रेन कोयला ले जा रही थी। ठीक होने के लिए 11 मई को इस स्थान पर एक महीने से अधिक समय तक खड़ी रही। इसी बीच उसमें आग लग गई। आज सुबह
दमकलकर्मियों को सेवा में लगाया गया और आग पर काबू पा लिया गया। स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि प्रभावित बैगन से सभी कोयले को हटा दिया जाएगा और कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।