-
अंडों को सड़न से आ रही है दुर्गंध
बालेश्वर। बालेश्वर जिले के बाहनगा रेलवे स्टेशन पर खड़ी बोगी में शव नहीं हैं। यहां शव होने की अटकलों के बीच रेलवे अधिकारियों ने शुक्रवार को दुर्गंध के पीछे के सही कारण का खुलासा किया।
दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने कहा कि कोई शव नहीं है। हमें दो बार एनडीआरएफ से साइट क्लीयरेंस मिल चुका था। बाद में दुर्गंध की शिकायत मिलने पर राज्य सरकार की टीम के साथ दोबारा तलाशी ली गई।
चौधरी के मुताबिक, समस्या मुख्य रूप से अंडों के कारण थी और घटनास्थल पर कोई लाश नहीं है। लगभग 3 टन अंडे पार्सल वैन में यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में लोड किए गए थे। सारे अंडे सड़ रहे थे, जिससे दुर्गंध आ रही थी। हम पहले ही तीन ट्रैक्टरों में अंडे निकाल चुके हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
