-
अतनु को मिला उच्च शिक्षा विभाग का अतिरिक्त दायित्व
भुवनेश्वर। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री रोहित पुजारी को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की सिफारिश की थी, जिसके बाद राज्यपाल प्रो गणेशीलाल ने उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया है। पुजारी के स्थान पर राज्य के खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता कल्याण मंत्री अतनु सव्यसाची नायक को उच्च शिक्षा विभाग की अतिरिक्त दायित्व दिया गया है।
काफी खराब था उनका प्रदर्शन
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा विभिन्न विभागों के मंत्रियों के वार्षिक कामकाज की समीक्षा करने के दौरान उनका प्रदर्शन काफी खराब था। यही कारण है कि उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया गया। वह गत साल जून में मंत्रिमंडल में शामिल किये गये थे। वह रेढ़ाखोल विधानसभा सीट से वर्तमान में विधायक हैं।
आयु संबंधित बयान से आए थे विवाद में
हाल ही में विधायकों की आयु के संबंध में एक बयान देकर पुजारी चर्चा व विवादों में आ गये थे। पुजारी ने पिछले दिनों बयान दिया था कि 60 साल से अधिक आयु के लोगों को विधानसभा का चुनाव वहीं लड़ना चाहिए। यह बयान देने के बाद ही वह विवादों में आ गये थे। तब विपक्षी पार्टियों ने पूछा था तो फिर नवीन पटनायक को भी विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। राजनैतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा है कि यह बयान पुजारी के लिए महंगा पड़ा और इसके कारण ही उन्हें कुर्सी गंवानी पड़ी।