भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पुण्यतिथि पर बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘धरती आबा’ भगवान बिरसा मुंडा जी ने जनजातीय समाज के शोषण के खिलाफ औपनिवेशिक ताकतों को चुनौती दी और स्वतंत्रता संग्राम को नई धार दी। जनजातीय संस्कृति और आदिवासी समाज के कल्याण के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष करने वाले भगवान बिरसा का शौर्य और बलिदान करोड़ों देशवासियों की प्रेरणा और ऊर्जा के स्त्रोत हैं। ऐसे महान जननायक की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
Check Also
केन्दुझर में नया स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए जल्द होगा करार : मुख्यमंत्री
कहा – केन्दुझर का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री …