-
कोरापुट जिला अध्यक्ष पद से मिनाक्षी वाहिनीपति को हटाया
भुवनेश्वर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से आज 10 जिलों के नए जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई। कोरापुट से विधायक ताराप्रसाद वाहिनीपति की पत्नी मिनाक्षी वाहिनीपति को कोरापुट के जिलाध्यक्ष के पद से हटाने की बात इसमें सबसे विशेष रही। उनके स्थान पर दुर्गाशंकर साहू को कोरापुट के कांग्रेस अध्यक्ष के रुप में जिम्मेदारी दी गई है।
कांग्रेस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नुआपड़ा जिले के जिलाध्यक्ष के रुप में सुरेश कुमार आजाद, केन्दुझर के लिए मोहन परिडा, भद्रक जिले के लिए अशोक दास, अनुगूल जिले के लिए संग्राम मिश्र को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह संबलपुर जिले के लिए आसिफ अली खान, सुंदरगढ़ जिले के लिए जनार्दन देहुरी, रायगड़ा जिले के लिए विजय कुमार गमांग, देवगढ़ जिले के लिए सेस हेम्ब्रम को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उल्लेखनीय है कि कोरापुट जिले के अध्यक्ष के रुप में ताराप्रसाद की पत्नी मिनाक्षी लंबे समय से जिम्मेदारी संभालती आ रहे थीं, लेकिन कोरापुट सांसद सप्तगिरि उलाका के गुट उन्हें जिलाध्यक्ष के पद से हटाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा था। कुछ दिन पूर्व ताराप्रसाद ने इस बात को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष से मिलकर इस बाबत अवगत कराया था और मिनाक्षी को पद से न हटाने की मांग की थी।