कटक।भाजपा की ओर से कटक में महा जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत बुधवार की शाम को कटक रेलवे स्टेशन विकास तीर्थ यात्रा से यह महा जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया है।
इस कार्यक्रम में केंद्र मंत्री विशेश्वर टुडु भी शामिल हुए। उन्होंने कटक के सर्किट हाउस में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में जानकारी देते हुए कहा कि, केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं को राज्य सरकार ओडिशा में लागू नहीं कर रही हैं और उसमें लापरवाही बरत रही है। उसको लेकर आम लोगों को भाजपा की ओर से जागरूक किया जाएगा। 30 मई से 30 जून तक यह अभियान देश के हर एक राज्य में चलाया जाएगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना, एक रुपए वाली चावल, हर घर में शौचालय, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री सड़क और पुल योजना जैसी कई योजनाओं के संबंध में लोगों को अवगत किया जाएगा। इस पत्रकार सम्मेलन में अनुसूचित जाति के राष्टीय महामंत्री संजय निर्मल, वरिष्ठ भाजपा नेता नयन किशोर मोहंती, भजपा कटक नगर अध्यक्ष ललाटेंदु बडू, कटक जिला अध्यक्ष प्रकाश बेहेरा, राज्य महिला मोर्चा अध्यक्षा स्मृति पटनायक, सचिव रश्मि रेखा दास, अल्प संख्यक गुट के राज्य अध्यक्ष सिकंदर अली, श्रीकांत कुमार विश्वाल, मृत्युंजय जेना, विश्व रंजन मिश्र, सत्यव्रत मिश्र, प्रवीणा महापात्र, मोहम्मद साबिर प्रमुख मौजूद थे।