-
बीमार पड़े महाप्रभु की जगन्नाथ मंदिर चल रही है गुप्त सेवा
पुरी। स्नान यात्रा के बाद से भगवान जगन्नाथ जी बुखार से पीड़ित हो गए हैं और अणवसर गृह में उनका इलाज चल रहा है। दइतापति सेवायत प्रभु की गुप्त सेवा कर रहे हैं। ऐसे में भक्त पुरी ब्रह्मगिरी में मौजूद अलारनाथ मंदिर में जाकर भगवान अलारनाथ का दर्शन कर रहे हैं। हर दिन यहां हजारों की संख्या में भक्तों की भड़ी लग रही है। भगवान अलारनाथ मंदिर से अणवसर के चौथे दिन खीरी भोग लेने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ मंदिर के बाहर देखी गई है। गोपाल वल्लभ भोग के बाद सुबह 5 बजे से ही सार्वजनिक दर्शन शुरू हो गए हैं, सुबह 4 बजे मंदिर का दरवाजा खुला इसके बाद मंगल आरती, तड़पलागी नीति सम्पन्न होने के बाद भक्त भगवान अलारनाथ का दर्शन कर रहे हैं और खीरी भोग ले रहे हैं। ओडिशा के विभिन्न हिस्सों से भक्त खीरी भोग का आनंद लेने के लिए आनंद बाजार पहुंचे। उधर, मंदिर के गुप्त गृह में दइतापति सेवकों द्वारा गुप्त नीति चलाई जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
