Home / Odisha / प्लस – 2 आर्ट्स के नतीजे घोषित, पास दर 78.88 प्रतिशत
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

प्लस – 2 आर्ट्स के नतीजे घोषित, पास दर 78.88 प्रतिशत

भुवनेश्वर। राज्य में प्लस 2 आर्ट्स के नतीजे घोषित हो गये हैं। इसके साथ साथ वोकेशनल पाठ्यक्रम के भी नतीजे घोषित हुए हैं। प्लस 2 आर्ट्स में पास दर 78.22 प्रतिशत है। लड़कों की तुलना में लड़कियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। छात्राओं का पास दर जहां 85.66 प्रतिशत रही है,  वहीं छात्रों की पास दर 70.43 प्रतिशत रही है। वृहस्पतिवार को भुवनेश्वर स्थित उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के कार्यालय में जन शिक्षा विभाग के सचिव अश्वथी एस ने परिणामों की घोषणा करने के साथ-साथ  परिणाम पुस्तिका का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं ओडिशारिजाल्ट्स डाट एनआईसी डाट इन व साम्स पोर्टल में परिणाम के बारे में जानकारी ले सकेंगे।
उल्लेखनीय हैकि इस बार प्लस 2 आर्ट्स की परीक्षा में कुल 2 लाख 30 हजार 545 छात्र छात्रा बैठे थे। असमें से 1 लाख 81 हजार 869 छात्र छात्राओं को सफलता मिली है। प्रथम श्रेणी में 32 हजार 782, द्वितीय श्रेणी मं 32,461 तथा तृतीय श्रेणी में 1 लाख 16 हजार 179 छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुएं हैं। बालेश्वर जिले में सर्वाधिक 84.97 छात्र छात्राओं के सफलता मिली है, जबकि नवरंगपुर जिले में सबसे कम 70.74 बच्चों को सफलता मिली है।
वोकेशनल में पास दर 67.48 प्रतिशत
इसी तरह वोकेशनल शिक्षा में पास दर 67.48 प्रतिशत रही है। वोकेशनर में कुल 5088 बच्चे परीक्षा में बैठे थे। इसमें से 3860 बच्चों को सफलता मिली है। इसमें कंधमाल जिले का पास दर सर्वाधिक 89.43 प्रतिशत है, जबकि देवगढ़ जिले का पास दर सबसे कम यानी 39.47 प्रतिशत रही है। यहां भी लड़कों की तुलना में लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। लड़कियों की पास दर जहां 71.10 प्रतिशत रही है, वहीं  लड़कों की पास दर 64.23 प्रतिशत रही है।

Share this news

About desk

Check Also

बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना

भुवनेश्वर में सीजन में पहली बार पारा 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा 27 से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *