-
सीबीआई की टेक्निकल व फारेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची
-
रेलवे अधिकारियों के मोबाइल के रिकार्ड को भी खंगाल रही है टीम
-
मोबाइस से कॉल रिकार्ड और ह्वाटसएप कॉल की भी हो रही जांच
भुवनेश्वर/बालेश्वर। बालेश्वर जिले के बाहनगा रेलवे स्टेशन के निकट हुए भीषण ट्रेन हादसे में सीबीआई ने आज दूसरे दिन भी जांच का कार्य जारी रखा। आज सीबीआई की टेक्निकल व फारेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच के काम को आगे बढ़ाया। यह टीम लगभग 45 मिनट तक वहां रुकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीबीआई रेल अधिकारियों के मोबाइल के रिकार्ड जांच करने में जुटी है। कॉल रिकार्ड, ह्वाटसएप कॉल की भी जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसा मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की थी। केंद्रीय एजेंसी की ओर से मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई थी। इसमें बताया गया था कि रेल मंत्रालय के अनुरोध के बाद भारत सरकार ने सीबीआई को जांच का आदेश दिया था। ओडिशा सरकार की सहमति मिलने के बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसके साथ ही बालेश्वर राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने जो दुर्घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की है, उसे सीबीआई ने टेकओवर कर लिया था।