-
सीबीआई जांच को खारिज किया, एसआईटी जांच की मांग
भुवनेश्वर। बाहनगा रेल दुर्घटना मामले में सीबीआई जांच को खारिज कर सुप्रीम कोर्ट के प्रत्यक्ष तत्वावाधान में एसआईटी गठित कर जांच करने की मांग को लेकर आज 12 राजनीतिक दलों ने आज राजभवन के सामने धरना दिया। इसके साथ-साथ इन दलों के नेताओं ने 11 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन राज्यपाल के जरिये प्रधानमंत्री को दिया। इस प्रतिवाद कार्यक्रम में कांग्रेस, माकपा, भाकपा, सीपीआई (एमएल) लिबरेशन, आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक, राष्ट्रबादी कांग्रेस समाजवादी पार्टी, समता क्रांति दल, आरपीआई, सीपीआईएमएल रेड स्टार, राजद आदि पार्टियां शामिल हैं।
विरोध प्रदर्शन के बाद 15 सदस्यों का प्रतिनिधिदल राज्यपाल प्रो गणेशीलाल से मिला व ज्ञापन सौंपा। इस प्रतिनिधिदल में निरंजन पटनायक, जगन्नाथ पटनायक, शिवानंद राय, जनार्दन पति, सुरेश पाणिग्राही, लक्ष्मण मुंडा, आशीष कानूनगो, जयंत दा, महेन्द्र परिडा, ज्योतिरंजन महापात्र, सुदर्शन प्रधान, हरीश महापात्र, विक्रम स्वाई, प्रभास सामंतराय व प्रमिला शामिल थे।