-
इलाज कर रहे डॉक्टरों, मरीजों के अटेंडेंट, पैरामेडिकल स्टाफ और स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों से बात की
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर की सांसद तथा भाजपा की प्रवक्ता अपराजिता षाड़ंगी ने आज राजधानी स्थित कैपिटल अस्पताल, एम्स, भुवनेश्वर और एससीबी मेडिकल कॉलेज, कटक का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बालेश्वर ट्रेन हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की, जिनका इन तीन अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस दौरान सांसद ने घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टरों, मरीजों के अटेंडेंट, पैरामेडिकल स्टाफ और स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों से बात की। साथ ही
उनकी समर्पित सेवा के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि
यह राजनीति करने का समय नहीं है। हमें सभी छोटी-छोटी बातों से ऊपर उठकर इस तरह काम करना है कि सभी मरीज ठीक होकर जल्द से जल्द अपने-अपने घर जा सकें।
इसके साथ ही सांसद ने अस्पतालों में उन जगहों का भी दौरा किया, जहां शव रखे गए थे। उन्होंने डॉक्टरों और प्रशासनिक अमले से अनुरोध किया कि यह सुनिश्चित करें कि शव बिना किसी परेशानी के परिजनों को सौंपे जाएं। उन्होंने कहा कि यह पूरी कवायद केंद्र और राज्य सरकार के बीच तालमेल का एक अच्छा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आइए हम सभी महाप्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना करें कि हम सभी को इस कठिन समय से उबारने में मदद करें।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
