-
तेज हवा और बारिश से बचने के लिए खड़ी ट्रेन के नीचे छुपे थे श्रमिक
-
आंधी के दबाव में बांधी गई चेन टूटने से आगे डगर पड़े डिब्बे
भुवनेश्वर। कालबैसाखी के कारण कारण ओडिशा में आज एक और रेल हादसा हो गया। जाजपुर-केंदुझर रोड स्टेशन के पास आज बुधवार को एक मालगाड़ी की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। हालांकि आधिकारिक तौरपर मृतकों को लेकर पुष्टि नहीं हुई है। पीड़ित सभी दिहाड़ी मजदूरों ने आज शाम जाजपुर रोड स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी की बोगी के नीचे शरण ली थी। इस ट्रेन में इंजन नहीं था, लेकिन कालबैसाखी के प्रभाव के कारण तेज हवा चलने से ट्रेन डगरने लगी। इसी दौरान उसके नीचे छुपे लोग कट गए।
रेलवे के सूत्रों ने बताया कि इन बोगियों में बालू भर कर रखा गया था। ओडिशा में तेज बारिश और हवा को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनियां भी जारी की है। ऐसी स्थिति में जरूरत के हिसाब से इन बालुओं का प्रयोग किया जाता है। सूत्रों ने बताया कि इन बोगियों को चेन से बांधकर रखा जाता है, लेकिन कालबैसाखी के कारण हवा का दबाव काफी होने से संभावना है कि यह चेन टूट गई होगी और मालगाड़ी के डिब्बे तेज हवा के कारण अपने स्थान से डगर गए होंगे। हालांकि जांच के बाद ही इसकी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।