-
दुर्घटना में 275 लोगों की मौत जताया गया शोक
कोरापुट। बालेश्वर जिले में रेल हादसे में 275 लोगों की मौत पर ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने शोक जताया है। इसके साथ ही कर्मचारियों ने पीएम केयर्स फंड या किसी अन्य केंद्र सरकार के राहत कोष में एक दिन का वेतन दान करने का निर्णय लिया है, ताकि पीड़ित परिवार को मदद की जा सके।
ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय में बालेश्वर जिले के बाहनगा में ट्रेन दुर्घटना में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से शोक सभा का आयोजन की गई। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर चक्रधर त्रिपाठी और विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और छात्रों ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट की मौन प्रार्थना की और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि यह भयावह ट्रेन दुर्घटना एक दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी है। इस दुर्घटना में कई कीमती जानें चली गईं और कई लोग घायल हो गए। उन्होंने ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से ट्रेन में यात्रा करने वालों के दुखद और अचानक निधन पर दुख व्यक्त किया और मृतकों और उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की जा रही है। उन्होंने सभी प्रभावित लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्रोफेसर त्रिपाठी ने घोषणा की कि विश्वविद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक और कर्मचारी इस भयानक आपदा के पीड़ितों की मदद के लिए पीएम केयर्स फंड या किसी अन्य केंद्र सरकार के राहत कोष में एक दिन का वेतन देंगे। इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों ने इस नेक कार्य के लिए कुलपति का स्वागत किया।
डॉ अतनु कुमार राहा, पूर्व पीसीसीएफ और एचओएफ, पश्चिम बंगाल सरकार; नालको जीएम- पर्यावरण, संजय कुमार पटनायक; सीवाईएसडी के रमेश चंद्र स्वैन; सलाहकार- विश्वविद्यालय के अकादमिक और प्रशासन, प्रोफेसर शुधेन्दु मंडल; एस.के. पालिता, डीन, जैव विविधता और प्राकृतिक संसाधन संरक्षण स्कूल; प्रोफेसर एनसी पंडा, डीन, स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज; डॉ. काकोली बनर्जी, सहायक प्रोफेसर, जैव विविधता और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण बिभाग और कार्यक्रम के समन्वयक; डॉ. रमेंद्र कुमार पाधी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर और कार्यक्रम के सह-समन्वयक; सहायक प्रोफेसर डॉ देबब्रत पांडा, डॉ प्रदोष कुमार रथ, डॉ संजीत कुमार दास; जनसंपर्क अधिकारी डॉ फगूनाथ भोई; अधिशासी अभियंता श्रीराम पाधी; सहायक रजिस्ट्रार श्री मानस कुमार दास, कुलपति के निजी सचिव प्रदीप कुमार सामंतराय, शिक्षक, कर्मचारी, छात्र और अन्य उपस्थित थे और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।