-
जांच के लिए ओडिशा पहुंची 10 सदस्यीय टीम
-
जीआरपी की दर्ज प्राथमिकी को टेकओवर किया
भुवनेश्वर। ओडिशा के बालेश्वर के पास गत शुक्रवार शाम हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसा मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। केंद्रीय एजेंसी की ओर से मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई। इसमें बताया गया है कि रेल मंत्रालय के अनुरोध के बाद भारत सरकार ने सीबीआई को जांच का आदेश दिया था। ओडिशा सरकार की सहमति मिलने के बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसके साथ ही बालेश्वर राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने जो दुर्घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की है, उसे सीबीआई ने टेकओवर कर लिया है।
इधर, मंगलवार को सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम ओडिशा के बालेश्वर पहुंची है। पश्चिम बंगाल में मौजूद सीबीआई अधिकारियों की इस टीम ने सोमवार को खड़गपुर से जांच शुरू की थी। जहां दुर्घटना हुई है, वह खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत आता है, इसलिए सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज और रेलवे की तकनीकी चीजें देखी गई थीं। उसके बाद मंगलवार को टीम वहां पहुंची। दुर्घटनास्थल पर जाकर सीबीआई अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया है और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने वाले जीआरपी अधिकारियों से भी बात की गई है।
दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि इस ट्रेन हादसे की सभी एंगल से जांच होगी। फारेनसिक व सीबीआई टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच का कार्य शुरु कर दिया है। वे जांच के साथ साथ सभी प्रकार प्रमाण एकत्रित कर रहे हैं। रेलवे की ओर से उन्हें सभी प्रकार का सहयोग प्रदान किया जा रहा है।