-
परिजनों को सौंपे जा चुके हैं 205 शव – मुख्य सचिव
भुवनेश्वर। बालेश्वर के बाहनगा रेलवे स्टेशन के निकट हुए भीषण ट्रेन हादसे में मौतों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है। राज्य के मुख्य सचिव प्रदीप जेना बालेश्वर जिले के जिलाधिकारी के अंतिम रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी दी।
जेना ने यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि दुर्घटनास्थल से कुल 193 पार्थिव शरीर भुवनेश्वर आया था। बालेश्वर में ही 94 शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया था। भद्रक मेडिकल में चिकित्सा के लिए लाये गये एक घायल व्यक्ति की वहां मौत हो गई थी। उनके शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया था।
उन्होंने कहा कि 96 एंबुलेंस में से 193 शवों को भुवनेश्वर भुवनेश्वर लाया गया था। उसमें से 110 शवों की पहचान की जा चुकी है और उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।