-
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, ओडिशा की पूर्व प्रान्तीय इकाई एवं कटक जिला इकाई ने की व्यवस्था
कटक। बालेश्वर जिले में हुए भीषण रेल हादसे के कारण कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराए गए रोगियों के परिजनों के लिए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, ओडिशा की पूर्व प्रान्तीय इकाई एवं कटक जिला इकाई द्वारा निःशुल्क भोजन की व्यवस्थ की गई। बताया गया है कि इस अस्पताल में अचानक रोगियों की संख्या बढ़ने से वहां किसी भूखा न रहना पड़े, इसे देखते हुए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई। वरिष्ठ समाजसेवी और गोभक्त नथमल चनानी के नेतृत्व में यह व्यवस्था हुई। इस दौरान लगभग एक हजार लोगों को शुद्ध शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराया गया।
चनानी ने कहा कि हादसे में मृतकों के परिवार के प्रति अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, ओडिशा की पूर्व प्रान्तीय इकाई एवं कटक जिला इकाई अपनी संवेदना व्यक्त करती है। साथ ही हम महाप्रभु श्री जगन्नाथ से प्रार्थना करते हैं कि जो इस हादसे मे हमारे बीच नहीं रहे, उन्हें अपने लोक में शरण दें तथा इस उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
जो इस हादसे में घायल हुए हैं, उन्हें अति शीघ्र स्वस्थ कर उनके घरों में भेजें।