-
कहा-लोगों के त्वरित सहायता के कारण बच गई अनेक जानें
भुवनेश्वर। राज्य के विशेष राहत आयुक्त सत्यव्रत साहू ने बालेश्वर जिले के बाहनगा रेलवे स्टेशन के निकट हुए भंयकर हादसे में स्थानीय लोगों की त्वरित सहायता को लेकर उनकी प्रशंसा की है।
यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग तत्काल सहायता में लग गये। इससे काफी लोगों के जीवन को बचाया जा सका। त्वरित बचाव व चिकित्सा उपलब्ध कराने के कारण अनेक जानें बच गई।
राहत कार्यों में लगे स्थानीय लोगों के साथ-साथ ओड्राफ, एनडीआरएफ व अग्निशमन विभाग के जवानों व कर्मचारियों की भी उन्होंने प्रशंसा की।