भुवनेश्वर. कोरोना वायरस के विस्तार के लिए घोषित लाकडाउन के बाद राज्य सरकार ने पेंशन तथा पीडीएस की सामग्री लाभार्थियों के घर पर डिलेवरी देने के लिए निर्देश दिया है. सभी जिलाधिकारी, नगरपालिका आयुक्त तथा शहरी स्थानीय निकाय के कार्यकारी अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसे लेकर आज राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने एक सर्कुलर जारी किया है. इसके बाद राज्य सरकार ने उपरोक्त अधिकारियों को होम डिलेवरी के लिए जिम्मेदारी सौंपी है. विभाग के सर्कुलर में कहा गया है कि सामाजिक दुराव के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की जानी चाहिए और यदि आवश्यक हो तो जिले के विभिन्न विभागों के नियुक्त कर्मचारियों का उपयोग किया जा सकता है. साथ ही कहा गया है कि किसी भी प्रकार के संदेह के मामले में राज्य सरकार आवश्यक दिशा-निर्देश या स्पष्टीकरण जारी करेगी.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …