भुवनेश्वर। बालेश्वर जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना की खबर आते ही बस के बाद विमान किराए ने रॉकेट की रफ्तार से तेजी पकड़ ली। हादसे के बाद से कोलकाता से भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम, हैदराबाद, चेन्नई या बेंगलुरु के लिए विमान टिकट की मांग बढ़ने लगी है। इससे फ्लाइट के किराए में अकल्पनीय तौर पर तेजी आ गई।
लोगों ने बताया कि कोलकाता से रविवार के लिए भुवनेश्वर का जो टिकट हादसे से ठीक पहले 6,000-7,000 रुपये का मिल रहा था, वह 12,000 से लेकर 15,000 रुपये का हो गया। एक ट्रैवल एजेंट के मुताबिक, भुवनेश्वर के लिए बहुत ही कम टिकट उपलब्ध हैं। बाकी वन-स्टॉप फ्लाइट हैं, जिनका किराया 26,000 रुपये या उससे ज्यादा है।
इसी तरह से विशाखापट्टनम का जो टिकट शुक्रवार शाम तक 5,000 से 6,000 रुपये तक का था, वह शनिवार को 14,000 से 16,000 रुपये का हो चुका था। रविवार के लिए डायरेक्ट फ्लाइट का किराया तो 18,000 रुपये तक का हो चुका था।
कोलकाता-हैदराबाद की फ्लाइट का किराया जो 6,000 रुपये से शुरू था, 18,000 रुपये को छूने लगा। यहां तक कि सोमवार के लिए भी एक नॉन-स्टॉप फ्लाइट का सबसे कम का टिकट 15,000 रुपये का हो गया।