-
मृतकों के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की सहायता की घोषणा
-
मृतकों के परिजनों को मिलेगा कुल 22 लाख रुपये
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी बालेश्वर के बाहनगा के निकट हुए भीषण ट्रेन हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के लिए सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये की अनुकंपा राशि प्रदान की जाएगी। इसी तरह गंभीर रुप से घायल लोगों को एक लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करने के साथ-साथ घायलों की शीघ्र आरोग्य की कामना की है।
शुक्रवार शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे में घायल लोगों का इलाज राज्य के विभिन्न सरकारी व निजी अस्पतालों में चल रहा है।
ओडिशा सरकार की इस घोषणा के बाद मृतक के परिजनों के कुल 22 लाख रुपये बतौर सहायता राशि मिलेगी। 10 लाख रुपये रेलवे देगा, जबकि प्रधानमंत्री ने 2 लाख रुपये की घोषणा की है। ओडिशा सरकार ने 5 लाख रुपये तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी 5 लाख रुपये की मदद की घोषणा की है।
मोरारी बापू ने भी 50 लाख की सहायता राशि का ऐलान
इस रेल हादसे पर कथावाचक मोरारी बापू ने भी दुख व्यक्त किया है। साथ ही मदद के लिए सहायता राशि का ऐलान किया। दरअसल, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मोरारी बापू की कथा हो रही। इसी बीच उनको हादसे की खबर मिली। जिस पर उन्होंने दुख व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने 50 लाख की सहायता राशि का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि भगवान मृतकों की आत्मा को शांति दें और जो घायल हुए हैं, उन्हें जल्दी से स्वस्थ करें।