भुवनेश्वर। बालेश्वर जिले के बाहनगा रेलवे स्टेशन के निकट हुए भीषण हादसे में मौतों की संख्या 288 नहीं है, बल्कि 275 है। गिनती में त्रुटि के कारण मौतों की संख्या बढ़ गई थी। बार-बार जांच करने के बाद सही संख्या का निर्धारण किया गया है। राज्य के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद कुछ शवों का डबल काउंटिंग हो गई थी, लेकिन अब पूरी जांच के बाद बालेश्वर के जिलाधिकारी ने अंतिम रिपोर्ट प्रदान की है। 275 मौतों में से 78 शवों की पहचान कर उनके परिजनों को शव सौंप दिया गया है। 10 और शवों की पहचान कर ली गई है, जिसे शीघ्र ही परिजनों को सौंपा जाएगा। शेष 187 शवों को पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।