-
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की घोषणा
भुवनेश्वर। बालेश्वर जिले में हुए रेल दुर्घटना के बाद ओडिशा और पश्चिम बंगाल के बीच आवागमन के लिए महत्व संचार माध्यम ठप पड़ गया है। इसे देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक कोलकाता तक फ्री में बस सेवा प्रदान करने की घोषणा की है।
कोलकाता के लिए सामान्य ट्रेन सेवा बाधित होने के मद्देनजर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार से पुरी, भुवनेश्वर और कटक से कोलकाता के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा की है। दो जून से कोलकाता पहुंचने के लिए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुफ्त बस सेवा प्रदान करने की पूरी लागत मुख्यमंत्री राहत कोष द्वारा वहन की जाएगी। यह व्यवस्था बालेश्वर रूट पर सामान्य ट्रेन सेवा बहाल होने तक जारी रहेगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
