-
ओडिशा ट्रेन दुर्घटना पर रेलवे बोर्ड ने किया दावा
भुवनेश्वर। ओडिशा के बालेश्वर में जिले में शुक्रवार की देर शाम पहले केवल कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हुई थी। इस दौरान किसी भी ट्रेन के बीच टक्कर नहीं हुई थी।
ट्रेन दुर्घटना में कई ट्रेनों के शामिल होने के बारे में सिद्धांतों पर एक प्रमुख घटनाक्रम में रेलवे बोर्ड ने आज रविवार को यह चौंकाने वाला खुलासा किया।
रेलवे बोर्ड के ऑपरेशन एंड बिजनेस डेवलपमेंट सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि सिग्नलिंग में कुछ दिक्कतें हैं। रेलवे सुरक्षा आयुक्त की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।
उन्होंने कहा कि हमें यह समझने की जरूरत है कि केवल कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हुई। कई ट्रेनों के आपस में टकराने की झूठी सूचना फैलाई जा रही है। कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन तब लगभग 128 किमी प्रति घंटा की गति से चल रही थी। सिन्हा ने कहा कि मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी। चूंकि मालगाड़ी लौह अयस्क ले जा रही थी, इसलिए सबसे ज्यादा नुकसान कोरोमंडल एक्सप्रेस को हुआ। यह बड़ी संख्या में मौतों और चोटों का कारण है। सिन्हा के मुताबिक, कोरोमंडल एक्सप्रेस की पटरी से उतरी बोगियां डाउन लाइन पर आ गईं और यशवंतपुर एक्सप्रेस की आखिरी दो बोगियों से टकरा गईं, जो डाउन लाइन से 126 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजर रही थी।