-
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया खुलासा
-
कहा- कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ने पूरी कर ली है अपनी जांच, रिपोर्ट का इंतजार
बालेश्वर। ओडिशा के बालेश्वर जिले में दुखद ट्रेन दुर्घटना इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुई। यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज रविवार को यहां दी। दुर्घटनास्थल पर सेवा बहाली के काम की निगरानी कर रहे वैष्णव ने कहा कि कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ने अपनी जांच पूरी कर ली है और जल्द ही रिपोर्ट सौंपेंगे। जांच रिपोर्ट आने दीजिए, लेकिन हमने घटना के कारणों और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली है। यह इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुआ है।
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के लिए कौन जिम्मेदार है, यह जांच के दौरान पता चलेगा।
हादसे का कवच या टक्कर रोधी उपकरण से लेना-देना
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्पष्ट किया कि इस कवच या टक्कर रोधी उपकरण के फिट न होने का दुर्घटना से कोई लेना-देना नहीं है। मंत्री ने बताया कि शनिवार को दुर्घटनास्थल का निरीक्षण करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है और बुधवार सुबह तक मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा।
21 डिब्बे हुए थे क्षतिग्रस्त
दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक बयान में कहा है कि हादसे में कुल 21 पटरी से उतर गए और डिब्बे पलट गए। अब साइट को साफ किया जा रहा है। तीन माल वैगन और लोकोमोटिव ग्राउंडिंग का काम चल रहा है। ट्रैक लिंकिंग और ओएचई का काम समानांतर चल रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
