बालेश्वर। रेल हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए थलसेना और वायुसेना की टीम को उतार दिया गया था। इन टीमों ने एनडीआरएफ, ओड्राफ, अग्निशमन विभाग की टीमों के साथ मिलकर राहत और बचाव अभियान में तेजी लाई। सेना की मेडिकल, इंजीनियरिंग और जवानों की टीम को उतारा गया था। एनडीआरएफ की खोजी कुत्तों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों में फंसे लोगों को खोजा जा रहा था।
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …