-
पहले कौन ट्रेन हुई दुर्घटनाग्रस्त, किसी को पता नहीं
-
मीडिया के अपने-अपने तर्क
-
रेलमंत्री ने कहा- जांच के बाद ही होगा खुलासा
भुवनेश्वर। बालेश्वर जिले में हुई रेल दुर्घटना की परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हो पाई हैं। पहले कौन सी ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट में लोग अपने-अपने तर्क दे रहे हैं, जबकि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जांच की रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है।
मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, एक तर्क यह दिया जा रहा है कि वहां पर कोरोमंडल एक्सप्रेस को पास देने के लिए मालगाड़ी को लूपलाइन में खड़ा किया गया था और गलती से पुनः कोरोमंडल को भी लूपलाइन में सिग्नल मिल गया, जिससे टक्कर के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे बेपटरी होकर इधर-उधर पलट गए। इसके बाद बेंगलुरू से आ रही ट्रेन इन डिब्बों से टकरा गई।
दूसरा तर्क यह दिया जा रहा है कि बेंगलुरू से आने वाली ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए थे और दूसरी लाइन पर चले गए थे। इसी दौरान तेज गति से आ रही कोरोमंडल एक्सप्रेस उन डिब्बों से टकरा गई और बगल की लूपलाइन में खड़ी मालगाड़ी के डिब्बों के इसके डिब्बे घसिटा गए।
इस बीच मीडिया से बात करते हुए रेलमंत्री ने कहा कि अभी रेलवे का पूरा फोकस लोगों के इलाजा और ट्रैक की मरम्मत पर है। जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
