भुवनेश्वर। ओडिशा के बालेश्वर जिले के बाहनगा के निकट कल रात हुए भीषण हादसे में पहली बार तीन ट्रेनें हादसे की शिकार हुईं हैं। इससे पहले कभी भी सुनने को मिला कि एक साथ तीन रेलगाड़ियां हादसे की शिकार हुईं हैं। रेलवे के सूत्रों ने कहा कि यह मात्र संयोग है। इस हादसे में शिकार हुईं ट्रेनों में दो यात्री ट्रेने हैं, जबकि एक मालगाड़ी है। हालांकि हादसे के कारण का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
Check Also
केन्दुझर में नया स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए जल्द होगा करार : मुख्यमंत्री
कहा – केन्दुझर का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री …