-
युवा कांग्रेस ने दिया अपना समर्थन
भुवनेश्वर। ऑल आडिशा वोकेशनल ट्रेनर महासंघ द्वारा वोकेशनल प्रशिक्षकों को स्थायी नियुक्ति देने की तथा उन्हें पूर्ण शिक्षक होने की मान्यता प्रदान करने की मांग को लेकर गत चार दिनों से किये जा रहे आंदोलन को आज युवा कांग्रेस का समर्थन मिला। भुवनेश्वर के लोवर पीएमजी चौक में चल रहे उनके आंदोलन को समर्थन देने के लिए प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डा स्मृति रंजन लेंका पहुंचे व आंदोलनकारियों की मांगों के संबंध में उनसे बातचीत कर उन्हें समर्थन देने की घोषणा की।