भुवनेश्वर – जगतसिंहपुर जिले में गायों की तस्करी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जिले में पुलिस ने तीन पिकअप वैन के जरिये गायों की तस्करी करते समय वाहनों को बरामद करने के साथ साथ इस मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसी सूत्र से जानकारी मिलने के बाद जगतसिंगपुर पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के आलिपिंगल सड़क के पुल के पास गायों की तस्करी करने वाले तीन पिकअप वाहनों को रोका । वहां से 15 गौ वंशों को छुड़ाया गया। इस दौरान पुलिस ने पांच गौ तस्करों को भी गिरफ्कार किया है।
Check Also
दक्षिण एशिया संवाद में खाद्य नीति पर किया मंथन
आईएफपीआरआई और आईसीएआर ने पेश की 2025 ग्लोबल फूड पॉलिसी रिपोर्ट भुवनेश्वर। इंटरनेशनल फ़ूड …