-
मंगलवार से राज्य में रेल व बस सेवाएं भी रहेंगी बंद
-
लाकडाउन प्रभावित जिलों की संख्या 14 हुई
भुवनेश्वर. कोरोना के विस्तार को रोकने के लिए राज्य सरकार ने और नौ जिलों में लाकडाउन की घोषणा की है. लाकडाउन प्रभावित जिलों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है. जिन नौ जिलों में लाकडाउन घोषित किया गया है, वे जिले हैं पुरी, नयागढ़, जगतसिंहपुर, जाजपुर, भद्रक, बालेश्वर, ढ़ेंकानाल, संबलपुर, झारसुगुड़ा. इनके साथ-साथ स्टील सिटी राउरकेला भी लाकडाउन में शामिल है. इनमें लाकडाउन 24 मार्च की सुबह से प्रभावी होगा. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पांच जिले खुर्दा, गंजाम, कटक, केन्द्रापड़ा, अनुगूल जिले में लाकडाउन की घोषणा की गई थी.
इसके साथ-साथ राज्य सरकार ने ओडिशा में रेल और बस सेवा पूरी तरह बंद रखने का निर्देश दिया है. साथ ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड को आंतरिक परिवहन और उनमें स्थित भोजनालयों के लिए छूट श्रेणी के रूप में हटा दिया जाता है. राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि रेल और बस सेवा राज्य में पूरी तरह से ठप रहेगी. आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने कहा कि सोमवार मध्य रात्रि से सिटी बस सेवा बंद हो जायेगी तथा 24 मार्च को सुबह 11 बजे से सभी यात्री बसों का परिचालन पूरे राज्य में बंद हो जायेगा.