-
महाप्रसाद ले जाते समय दोनों फिसल गए
-
अस्पताल में कराए गए भर्ती
पुरी। पुरी स्तिथ महाप्रभु श्री जगन्नाथ के मंदिर में गरम दाल गिरने से दो बोझिया सेवायत झुलस गए। यह घटना कल शनिवार को उस समय हुई, जब वे महाप्रसाद अपने सिर पर ले जा रहे थे। घायल सेवायतों की पहचान ब्रह्मगिरि निवासी प्रदीप कुमार साहू व तलजंग क्षेत्र के पापी प्रधान के रूप में हुई है। घटना के उक्त सेवायात भोग मंडप से बाहर आ रहे थे।
मंदिर प्रशासन ने दोनों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया।
सूत्रों के मुताबिक, भोग मंडप के सामने की सड़क पर ज्यादातर समय फिसलन रहती है। भोग मंडप से बाहर आते समय प्रदीप और पापी का पैर फिसल गया और वे जमीन पर गिर पड़े। परिणामस्वरूप, गरम दाल जो वे ले जा रहे थे, उन पर गिर गई, जिससे वे झुलस हो गए। श्रीमंदिर में महाप्रसाद ले जाने के दौरान बोझिया सेवायतों के घायल होने की ऐसी घटनाएं कोई नई नहीं हैं। पूर्व में भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई थीं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
