
भुवनेश्वर। राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल प्रो गणेशी लाल ने कृपाजल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (केईसी), भुवनेश्वर के चेयरमैन डॉ भवानी चरण रथ को सम्मानित किया। शिक्षा क्षेत्र और समाज को असाधारण योगदान के लिए रथ को सम्मानित किया गया है। इस सम्मान के लिए डा रथ ने कार्यक्रम के आयोजकों और राज्यपाल के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और ओडिशा में शिक्षा के भविष्य को आकार देने के प्रति उनकी अटूट समर्पण का प्रतिफल है तथा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
डॉ रथ की दूरदृष्टि और गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के प्रति कृपाजल समूह उभरते हुए शिक्षण संस्थानों में से एक बन गया है, जो स्नातक और स्नातकोत्तर के लिए बीटेक, एमटेक, एमसीए, एमबीए और डिप्लोमा इंजीनियरिंग जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों की पेशकश करता है।
डॉ रथ प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं और उन्होंने अपना जीवन समाज की भलाई के लिए समर्पित कर दिया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
