-
संबंधी प्रस्ताव को राज्य सरकार ने खारिज किया
भुवनेश्वर – ओडिशा में गांजे की खेती को पूर्व की भांति गैरकानूनी माना जाएगा। दवाई के लिए गांजे की खेती को अनुमति देने संबंधी प्रस्ताव को राज्य सरकार ने खारिज कर दिया है। लोकसेवा भवन में इस संबंध में आय़ोजित बैठक के बाद आवकारी सचिव सुशील कुमार लोहानी ने पत्रकारों से यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुछ औद्यगिक कंपनियों ने गांजे के औषधीय गुण को ध्यान में रखते हुए राज्य में गांजे की खेती को अनुमति देने के लिए राज्य सरकार से अनुरोध किया था, लेकिन इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी अध्यक्षता में गांजे की खेती को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में प्रस्ताव को खारिज किया गया। उन्होंने कहा कि विभिन्न कंपनियों के अनुरोध पर इस प्रस्ताव को विधि विभाग के पास भेजा गया था। विधि विभाग से पूछा गया कि वर्तमान के नियम व कानून के अनुसार गांजे की खेती के लिए क्या अनुमति दी जा सकती है? विधि विभाग ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।