-
28 जून में प्रकाशित होगी पहली मेरिट लिस्ट
भुवनेश्वर। आगामी 29 मई से राज्य में प्लस-2 के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। आज इस संबंध में उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा विधिवत रूप से विज्ञप्ति प्रकाशित हुई है। इस विज्ञप्ति के अनुसार, 29 मई से दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकेगा। छात्र छात्राएं एसएएमएस पोर्टल में आवेदन करेंगे। 20 जून तक दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकता है। 28 जून को पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी। 29 जुलाई से पढ़ाई प्रारंभ होगी।
उल्लेखनीय है कि इस बार दसवीं बोर्ड की परीक्षा में पास दर 96.4 प्रतिशत रही है। इस बार कुल 505404 छात्र-छात्राएं दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।