-
छात्रों को साल में एक बार ही देनी होगी परीक्षा
भुवनेश्वर। ओडिशा में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित दसवीं की परीक्षा के ढांचे में बदलाव किया जाएगा। कोरोना से पूर्व जैसे परीक्षा एक ही बार आयोजित होती थी, उसे दोबारा बहाल किया जाएगा। कटक में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रामाशीष हाजरा ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अगले वर्ष से दो बार समेटिव परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। दसवीं में एक बार वार्षिक परीक्षा का आयोजन होगा।
उन्होंने कहा कि पूर्व में चल रहे इंटरनल असेसमेंट परीक्षा जारी रहेगी। इंटरनल असेसमेंट की परीक्षा प्रति क्वाटर में होगी। उन्होंने बताया कि नौवीं की कक्षा में वार्षिक परीक्षा होगी। इसका प्रश्न पत्र माध्यमिक शिक्षा परिषद उपलब्ध करायेगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने समेटिव परीक्षा की व्यवस्था शुरू की थी। अब कोरोना समाप्त होने के बाद फिर से पुरानी पद्धति से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
दसवीं में पूरक परीक्षा फिर से प्रारंभ होगी
दसवीं में पूरक परीक्षा फिर से प्रारंभ होगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा यह जानकारी दी गई है। आगामी 26 मई से 1 जून तक दसवीं बोर्ड के पूरक परीक्षा के लिए फार्म भरे जाएंगे। 3 जुलाई से पूरक परीक्षा शुरू होकर 8 जुलाई तक चलेगी।