-
कहा- मैं मंत्री पद के दौर में नहीं था शामिल
भुवनेश्वर। ओडिशा मंत्रिमंडल के फेरबदल में मंत्री पद से वंचित होने के बाद भटली के विधायक सुशांत सिंह ने आज बुधवार को अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि वह मंत्री पद के दौर में शामिल नहीं थे। उल्लेखनीय है कि उन्हें मंत्री नहीं बनाए जाने के कारण हाल ही में उनके समर्थकों के बीच नाराजगी देखने को मिली थी।
सिंह ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि वह राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं। सिंह का यह बयान कल मंगलवार को बीजद सुप्रीमो और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और बीजद संगठन सचिव प्रणव प्रकाश दास के साथ बैठक के बाद आया है। उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान पश्चिमी ओडिशा पर है और मैंने पहले सीएम के साथ चर्चा की थी कि मैं मंत्री की दौड़ में नहीं था। मीडिया में आई खबरें पूरी तरह निराधार हैं। सिंह ने स्वीकार किया कि उनके समर्थकों में नाराजगी थी, लेकिन उन्होंने पहले ही उन्हें शांत कर दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे समर्थकों ने भावना से बाहर ऐसे बयान दिए होंगे। मुझे मुख्यमंत्री द्वारा पश्चिमी ओडिशा के नौ जिलों की देखभाल करने का निर्देश दिया गया है।