बालेश्वर। बालेश्वर जिले के एक खुले पड़े पत्थर खदान में डूबकर एक बच्चे की मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में शोक व तनाव देखा जा रहा है। बालेश्वर जिले के नीलगिरि थाना क्षेत्र के धोबशीला पंचायत के चलनापाल गांव के पास यह हादसा हुआ है। एक ढाई साल का बच्चा खुले पत्थर खदान में जमे पानी में गिर गया। मृतक की पहचान तपन सिंह के बच्चे अमित के रुप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव की सड़क पर बच्चा खेल रहा था, लेकिन वह पत्थर खदान के अंदर वह गिर गया। वहां बारिश के कारण पानी जमा हुआ था। काफी समय ढूंढने के बाद बच्चे का शव वहां से मिला। इस घटना के बाद पूरे गांव नें शोक व्याप्त है। लोगों में खासा तनाव भी देखा जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि खुदाई करने के बाद वहां बने गड्ढे को भरने का नियम है। लेकिन लीज धारकों ने इस नियम का अनुपालन न करते हुए खदानों को खुले छोड़कर जाने के कारण इस तरह की चीजें सामने आ रही है। इससे पूर्व इस तरह की घटनाओं में बच्चों की जानें गई है, लेकिन प्रशासन इस बात पर ध्यान न देने के कारण इस तरह की घटनाएं बार बार हो रही है और बच्चों का जीवन जा रहा है। उन्होंने स्थानीय व प्रशासन को इस पर गंभीरता से ध्यान देते हुए इन्हें भरने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।