भुवनेश्वर। ओडिशा में एसबीआई की 890 शाखाओं में दो हजार रुपये के नोट बदले जा सकते हैं। एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक चंद्रशेखर शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ओडिशा में केवल एसबीआई के पास 12 हजार करोड़ रुपये एक्सचेंज के लिए उपलब्ध है। 64 करेंसी चेस्ट में 5 सौ, 2 सौ व एक सौ रुपये के नोट में यह राशि उपलब्ध है। इसलिए लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने वाली है। लोग एक बार में 20 हजार रुपये तक के दो हजार के नोट बदल सकते हैं। अगर वे चाहेंगे तो एक से अधिक बार भी पंक्ति में खड़े होकर दो हजार रुपये बदल सकेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ स्टेट बैंकों की शाखाओं में इसके लिए विशेष काउंटर भी खोले गये हैं। लोगों के लिए पर्याप्त समय है। लोगों को चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है।
