-
इस तरह का कदम उठाने वाला देश का पहला राज्य बना ओडिशा
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्य के सभी किसानों को अगले तीन साल तक मुफ्त फसल बीमा कवर देने की आज घोषणा की। इस तरह का कदम उठाने वाला ओडिशा देश का पहला राज्य है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण विभाग के पिछले चार वर्षों के लक्ष्यों और उपलब्धियों तथा घोषणापत्र में दिए गए आश्वासनों की पूर्ति की समीक्षा की थी। इसके बाद इसके बाद सहकारिता मंत्री अतनु सब्यसाची नायक ने भुवनेश्वर में एक संवाददाता सम्मेलन में तीन साल तक मुफ्त फसल बीमा कवर देने की घोषणा की।
नायक ने कहा कि सहकारिता विभाग 2023 खरीफ से 2025-26 रबी सीजन तक किसानों के फसल बीमा का प्रीमियम वहन करेगा।
नायक ने कहा कि इस घोषणा के साथ ही ओडिशा किसानों को मुफ्त फसल बीमा कवर प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में किसानों को प्रदान किए गए कृषि ऋण विभाग द्वारा चलाए गए सफल कार्यक्रमों में से एक हैं। तदनुसार, ओडिशा राज्य सहकारी बैंक, 17 केंद्रीय सहकारी बैंक और लगभग 2,710 प्राथमिक कृषि ऋण समितियां प्रदेश में किसानों को कृषि ऋण प्रदान कर रही हैं।
लाभार्थी कृषकों को अल्पकालीन सहकारी ऋण उनकी आवश्यकता के समय कम ब्याज दर एवं भुगतान की आसान किस्तों पर प्राप्त होता है।