-
तेरापंथ भवन भुवनेश्वर और राजभवन में आयोजित होंगे कार्यक्रम
भुवनेश्वर। राष्ट्रीय कवि संगम, ओडिशा प्रांत अपना द्वितीय प्रांतीय अधिवेशन 26 मई को भुवनेश्वर में आयोजित करने जा रहा है। अधिवेशन के दो सत्र क्रमशः तेरापंथ भवन एवं राजभवन, भुवनेश्वर में आयोजित होंगे। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के राज्यपाल प्रो गणेशी लाल होंगे। ओडिशा की समस्त इकाई के सदस्यों सहित जाने-माने कविजन भी इस कार्यक्रम में पधारेंगे। बताया गया है कि शुक्रवार की सुबह 09:30 बजे से तेरापंथ भवन में प्रांतीय अधिवेशन की शुरुआत और कविता पाठ होगा। शाम 05:00 बजे से राजभवन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा, जहां देश के सुप्रसिद्ध कवियों के साथ ओडिशा के कवि भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम की तैयारी बड़े जोर-शोर से हो रही है। राष्ट्रीय कवि संगम एक ऐसा मंच है, जो राष्ट्र जागरण के नारे से समग्र देश में कविताओं के माध्यम जागरुकता फैला रहा है।
राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ अशोक बत्रा, राष्ट्रीय सह महामंत्री महेश कुमार शर्मा की उपस्थिति कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करेगी। प्रांतीय अध्यक्ष नथमल चनानी की अध्यक्षता में, प्रांतीय संरक्षक गजानंद शर्मा एवं सलाहकार प्रकाश बेताला के मार्गदर्शन में, महामंत्री पुष्पा सिंघी की कर्मठता और प्रान्त प्रभारी साक्षी गोपाल पंडा द्वारा सुनियोजित यह कार्यक्रम एक साहित्य जगत में मिसाल कायम करेगा।
यह जानकारी प्रांतीय मीडिया प्रभारी सब्यसाची बिसोई और सह-मीडिया प्रभारी अर्चना तिवारी ने दी।