-
अगले पांच दिनों के दौरान ओडिशा में हीट वेव जारी रहने की संभावना
भुवनेश्वर। ओडिशा में भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल है और राज्य में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हालांकि उसकी मौत गर्मी से होने लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस मौसम विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों के दौरान ओडिशा में हीट वेव की स्थिति रहने की संभावना है। राजधानी भुवनेश्वर स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय केंद्र ने आज पूर्वानुमान लगाया है कि अगले 5 दिनों के दौरान ओडिशा के जिलों में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान (दिन के तापमान) में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। मौसम विभाग के अनुसार, आंतरिक ओडिशा के कुछ जिलों, सुंदरगढ़, संबलपुर, अनुगूल, बौध, सोनपुर, बलांगीर, झारसुगुड़ा और बरगढ़ में अगले 5 दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रहने की संभावना है।
नतीजतन, गर्म और असहज मौसम प्रबल होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच दिन के समय बाहर जाते समय एहतियाती उपाय करें।
कई जिलों में आंधी चलने की संभावना
मौसम विभाग ने कहा है कि ओडिशा के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान आंधी चलने की संभावना है। केंदुझर, मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, ढेंकानाल, जाजपुर, केंद्रापड़ा जिलों में एक या दो स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी और बिजली चमकेगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि कोरापुट, रायगड़ा, कंधमाल, खुर्दा, कटक, नयागढ़, गजपति और गंजाम जिलों में दो स्थानों पर दौरान बिजली गिरने भी की संभावना है।
लू लगने से बुजुर्ग की मौत
इधर, बरगढ़ जिले के अट्टाबीरा क्षेत्र में एक बुजुर्ग की लू लगने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बरगढ़ पिछले कुछ दिनों से लू की चपेट में है और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। बताया जाता है कि कल दोपहर में परमनपुर के पास खेत में एक बुजुर्ग व्यक्ति के गंभीर हालत में पड़े होने की सूचना मिलने पर अट्टाबीरा पुलिस ने 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से बुजुर्ग व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अट्टाबीरा पहुंचाया। हालांकि सीएचसी में उपस्थित चिकित्सकों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। मृतक बुजुर्ग की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई थी। हालांकि वृद्ध की मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यह लू लगने से हुई है। पुलिस ने जांच रिपोर्ट तैयार करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया है।