-
लोगों ने बिजली के खंभे से बांधकर की थी पिटाई
ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के चिंगुड़ीघाई में एक व्यक्ति को चोर होने के संदेह में पीट-पीटकर उसकी हत्या करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि बुधवार और गुरुवार की बीच की रात एक व्यक्ति को कथित तौर पर बिजली के खंभे से बांधकर पीट-पीटकर मार डाला गया था। मृतक की पहचान पुरी जिले के बाहुड़ा साहू के रूप में हुई है। बताया गया है कि बीते बुधवार को चिंगुड़ीघाई गांव में साहू घूमते हुए मिला था। स्थानीय ग्रामीणों ने बाहुड़ा को पकड़ा और उससे उसकी पहचान के बारे में पूछा। साथ ही उसे इस गांव में घूमने के कारणों के बारे पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इससे लोगों को शक हुआ कि वह लूटपाट करने गांव आया है। इस शक में ग्रामीणों ने उसे बिजली के खंभे से बांध दिया और बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है।
पुरुषोत्तमपुर एसडीपीओ रजनीकांत सामल ने बताया कि बुधवार और गुरुवार की मध्य रात बाहुड़ा की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसके शव को स्थानीय प्राथमिक विद्यालय के पास एक पेड़ के नीचे फेंक दिया।
बाद में साहू के भाई ने पुलिस से संपर्क किया और भीषण घटना के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला (नंबर 303) दर्ज कर घटना की जांच शुरू की है।
जांच के दौरान पता चला कि साहू को गांव में घूमते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा था। बाद में वे उसे गांव के रेस्ट हाउस ले गए और बिजली के खंभे से बांधकर पीट-पीटकर मार डाला।
पुरुषोत्तमपुर एसडीपीओ रजनीकांत सामल ने बताया कि पुलिस इस मामले में पहले ही पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज चुकी है। हमारे संज्ञान में आया है कि इस घटना में कुछ और लोग भी शामिल थे, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मामले में आगे की जांच की जा रही है।