बलांगीर। लोसिंघा-पद्मपुर मार्ग पर आज शुक्रवार को तेज रफ्तार से आ रही एक एसयूवी ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान सादाईपली गांव के तुलसी राम पटेल, कुसंगा गांव के सुरंजन पटेल और रोट गांव के राजेश पटेल के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार तीनों रोट से आ रहे थे और लोसिंघा थाना क्षेत्र के कराकचिया चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान हादसा कराकचिया चौक के पास हुआ। इसके बाद तीनों को भीम भोई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। लोइसिंगा पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके से फरार एसयूवी की तलाश शुरू कर दी है।
Check Also
अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर शुभकामनाओं की बौछार
मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की सभी के सुख और समृद्धि की प्रार्थना भुवनेश्वर। …