भुवनेश्वर। अधिकारियों ने कहा कि 22895/22896 हावड़ा-पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 20 मई से शुरू होगा। सप्ताह में छह दिन चलने वाली ट्रेन हावड़ा से सुबह छह बजकर 10 मिनट पर खुलेगी और दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर पुरी पहुंचेगी। वापसी में यह पुरी से दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और रात साढ़े आठ बजे हावड़ा पहुंचेगी। हावड़ा से खुलने वाली सोलह कोच वाली यह ट्रेन खड़गपुर, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर केंदुझर रोड, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड स्टेशनों पर रुकेगी। वापसी की दिशा में पुरी से खुलने वाली इस ट्रेन का ठहराव भी इन्हीं स्टेशनों पर होगा।
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …