Home / Odisha / ब्रह्मपुर में डकैती के मामले में सात गिरफ्तार

ब्रह्मपुर में डकैती के मामले में सात गिरफ्तार

  • एक पिस्तौल, पांच मोटरसाइकिलें, 17 मोबाइल फोन, सोना, चांदी व नकदी बरामद

ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के ब्रह्मपुर में डकैती के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक नाबालिग भी शामिल है। इनके पास से एक पिस्तौल, पांच मोटरसाइकिलें, 17 मोबाइल फोन, सोना, चांदी व नकदी बरामद हुई है। यह जानकारी यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए

ब्रह्मपुर के पुलिस अधीक्षक डा सरवन विवेक एम ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के विभिन्न थानों में अपराधिक कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुशांत कुमार साहू, ब्रजराजनगर, दूसरी लाइन, ब्रह्मपुर निवासी, 17 वर्षीय नाबालिग, गणपतिनगर, तीसरी लाइन, ब्रह्मपुर निवासी, शुकदेव साहू, झाड़नकुली, थाना नीमाखंडी निवासी,

सागर साहू, गणपतिनगर, पांचवीं लाइन, ब्रह्मपुर निवासी, सुमन चौधरी, श्रीराम नगर, जगन्नाथ विहार, चौथी लाइन, ब्रह्मपुर निवासी, पिंकू साहू, सिंदुरपुर, थाना छत्रपुर निवासी तथा किसान साहू, ब्रजराजनगर दूसरी लाइन, ब्रह्मपुर निवासी के रूप में बताई गई है। बताया गया है कि किसान साहू रिसीवर है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पांच मोटरसाइकिलें, 17 मोबाइल फोन, 38 ग्राम सोना, 55 ग्राम चांदी व 3332 रुपये नकदी बरामद की गई है। इसके साथ ही आरोपी पिंकू साहू के पास से एक पिस्तौल भी बरामद हुई है।

बताया गया है कि 11 मई को प्रभु प्रसाद बेहरा, उम्र-32 वर्ष, पुत्र-भास्कर बेहरा, केशव नगर तीसरी लेन, लांजीपल्ली, थाना-बीएनपुर, ब्रह्मपुर, गोसानिनुआगांव थाने में एक छिनतई का मामला दर्ज कराया था। लूटपाट के साथ-साथ उनको पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई थी और मारपीट की गई थी। इसके बाद इंस्पेक्टर एसपी प्रधान, आईआईसी गोसानिनुआगांव ने मामले की जांच की। जांच के दौरान मामले का पता चला और चोरी के सामान को बरामद कर लिया गया। इस मामले में एक रिसीवर के साथ-साथ छह आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी व्यक्ति बाइक चोरी, डकैती और डकैती के चौदह अलग-अलग मामलों में शामिल थे।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में फिर से शुरू हो सकता है छात्रसंघ का चुनाव

उच्च शिक्षा मंत्री ने बयान में दिये संकेत भुवनेश्वर। ओडिशा के विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *