बौध। जिले के राधानगर गांव में शनिवार रात एक कार के एक घर में घुसने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान पानेश्वरी धल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात जब यह घटना हुई, तब पाणेश्वरी अपने घर में सो रही थी। बताया जाता है कि कार चारीचौक की ओर से आ रही थी। इस दौरान वाहन की तेज रफ्तार होने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और एनएच-57 पर सड़क से फिसल जाने के बाद घर में जा घुसी। हादसे के बाद वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। महिला की मौत से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने खुर्दा-बलांगीर मार्ग पर लंबे समय तक वाहनों के आवागमन को प्रभावित करते हुए खुर्दा-बलांगीर एनएच-57 को जाम कर दिया। उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा व फरार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना भी दिया। बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मांगों पर विचार किए जाने के आश्वासन के बाद आंदोलन खत्म किया गया।
